नमस्कार मित्रांनो में आज आपके लिये ऐसे टॉपिक पर बात करने वाला हूँ की आपके लिए वो टॉपिक बहुत important माना जाता है जिसकी वजह से आप अपने खुद के वेबसाइट पर बहुत ट्रैफिक ला सकते है।
और उस ट्रैफिक की मदत से आप अपने वेबसाइट की मदत से पैसे कमा सकते है। पैसे कमाने के लिए आपको seo के बारे में जानना जरुरी जो की आपके वेबसाइट के लिए अच्छा है.(Seo Kya Hota Hai)
seo एक ऐसा platfrom है जो आप खुद भी सिख सकते है लेकिन टाइम लगेगा। seo आने के बाद आप अपने वेबसाइट के ऊपर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है जिसकी वजह एक ही होगी वो seo है।
seo के बारे में आज आपको सविस्तर बताऊँगा की आप आज के दिन ही seo सिख जाये आप। लेकिन एक गोष्ट ध्यान में रखे आपको अगर कोई भी नयी गोष्ट सीखनी हो तो टाइम तो लगेगा।
एक दिन में कोई भी नहीं सिख सकता आपको ज्यादा से ज्यादा टाइम लगेगा सीखने के लिए
लेकिन में आपको इस ब्लॉग में ऐसी जानकारी देने जा रहा हु की आप से ये जानकारी कोई नहीं बताता। seo के बारे जो की आप १ दिन में seo कैसे करना है
,उसके के लिए आपको क्या क्या करना होगा ,कीवर्ड कैसे चेक करे और किस कीवर्ड पर ब्लॉग लिखना चाहिए। इसकी जानकारी आज में इस ब्लॉग में देने जा रहा हूँ लास्ट तक ब्लॉग पढ़ेंगे तो आपको समज आ जायेगा।(Seo Kya Hota Hai)
1.SEO क्या है ?
2.SEO का इतिहास क्या है ?
3.SEO कैसे काम करता है ?
4.SEO के फायदे क्या है ?
5.SEO के disadavantages क्या है ?
6.Most इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स कीवर्ड को कैसे टारगेट करे
1.SEO क्या है ?
SEO एक टेक्निक है जिसका उपयोग लोग वेबसाइट या वेबपेज को रैंकिंग करने में seo का उपयोग करते है। seo मतलब है “Search Engine Optimization,” यानि ये एक ऐसी प्रक्रिया है
की जिसकी वजह से आप वेबसाइट या वेबपेज के आर्गेनिक ट्रैफिक लाकर अपने वेबसाइट को रैंक कर सकते है । “Search Engine Optimization,” एक डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक है।जिसका उपयोग करके आप वेबसाइट पर ट्राफिक लाकर पैसे कमा सकते है।Seo Kya Hota Hai
“Search Engine Optimization,”का एक ही उद्देश्य है search engine जैसे गूगल,बिंग ,याहू etc . में आपके वेबसाइट को उन कीवर्ड्स पर ऊपर लाना जिनसे आपके टारगेट ऑडियंस आपके प्रोडक्ट्स ,आपकी सर्विस या कुछ जानकारी लेने के लिए सर्च करते रहे।
“Search Engine Optimization,” के माध्यम से वेबसाइट के owner और डिजिटल मार्केटर अपने वेबसाइट को सर्च engine फ्रेंडली बनता है। ताकि सर्च engine उनको बेहतरीन तरीकेसे समज सके और उन्हें ऊपर रैंकिंग में ला सके जब कोई भी आपके कीवर्ड रिलेटेड सर्च करे तो.(Seo Kya Hota Hai)
जब आप आपने टारगेट कीवर्ड को गूगल के सर्च engine रैंकिंग में ला सके तो आपके वेबसाइट को तभी ज्यादा आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगी।
Search Engine Optimization कुछ ranking स्टेप
1. पेहले आपको keyword रिसर्च करना पड़ेगा।
२. आपको on पेज optimization करना पड़ेगा।
३. आपको ऑफ पेज ऑप्टिमाइजेशन करना पड़ेगा।
४. वेबसाइट या वेबपेज का टेक्निकल seo को सुधारना होगा।
५. वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाना पड़ेगा।
इसकी डिटेल्स जानकारी में आगे देने वाला हूँ
2.SEO का इतिहास क्या है ?
SEO का इतिहास सर्च engine और गूगल के साथ जुड़ा हुआ है। seo की शुरवात १९९० में हुयी जब सर्च engine में गूगल ,याहू और बिंग का आना शुरू हुआ था। वेब सर्च की शुरुवात १९९० में हुई। गूगल ने १९९८ को अपने सर्च engine को लांच किया। २०१० में voice सर्च आया। आज कल सर्च engine जैसे की गूगल ,आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ,और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर के search engine को इम्प्रूव कर रहे है।(Seo Kya Hota Hai)
3.SEO कैसे काम करता है ?
SEO, यानी “Search Engine Optimization,” एक टेक्निक है जो वेबसाइट या वेब पेज को सर्च इंजन (जैसे Google, Bing, Yahoo etc ) में ऊपर लाने के लिए किया जाता है।
१. Keyword Research(शब्द संकलन )=आपने टारगेट ऑडियंस सर्च behavior के अनुसार सही कीवर्ड को चुने। ahref ये एक फ्री कीवर्ड सर्च टूल है। और दूसरा गूगल planner टूल है जिसे आप कीवर्ड सर्च करे।
२. On-Page Optimization(पेज पर सुधार )=Web pages के कंटेंट की HTML tags (jaise ki title tags, meta descriptions, headings), URL structure, aur internal linking ko optimize karna होगा। यानि आपको ब्लॉग लिखते समय ये करना होगा
३. Off-Page Optimization (off Page सुधर )=बैकलिंक और सोशल मीडिया पर प्रमोशन करना होगा ताकि आपके वेबसाइट की authority बढ़े
४. Technical SEO = आपको वेबसाइट के टेक्निकल आस्पेक्ट्स को सुधारना होगा ताकि सर्च इंजन आपके वेबसाइट को अच्छी तरह से क्रॉल कर सके उसमे कोई इशू नहीं होना चाहिए।
५.User Experience = वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाना होगा ताकि जो यूजर आएंगे उन्हें आपके वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता पाए इसलिए आपको यूजर एक्सपेरिंस अच्छा होना चाहिए।(Seo Kya Hota Hai)
4.SEO के फायदे क्या है ?
SEO का सबसे बढ़ा बेनिफिट ये है की आपके वेबसाइट को seo गूगल ranking में लेके आता है। तब आपको अच्छा आर्गेनिक ट्रैफिक मिलता है
SEO की मदद से आपकी वेबसाइट के ऊपर ऑर्गेनिक यानि (असली) ट्रैफिक बढ़ने के चांसेस ज्यादा होते हैं। ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक वह ट्रैफ़िक होता है जो सर्च इंजन से आता है और आपके कंटेंट, उत्पादन , या सेवाओं को खोजने के लिए आता है
SEO का मकसद अपनी वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाना भी होता है।(Seo Kya Hota Hai)
SEO अच्छा रहा तो आपका adsense एप्रूव्ड हो जायेगा।
जब आपकी वेबसाइट की सर्च रैंकिंग में आ जाती है,। तो आप उससे पैसा कमा सकते है
SEO की वजह से आप वेबसाइट के ऊपर आप दिन में १०० डॉलर भी कमा सकते है सिर्फ आपको seo आना चाहिए
जब आपके वेबसाइट के ऊपर ads आती है तब आपको पैसे मिलना चालू हो जाते है।
SEO को आने के बाद दूसरी वेबसाइट खोलकर भी एअर्निंग कर सकते है।(Seo Kya Hota Hai)
5.SEO के disadavantages क्या है ?
SEO आने के लिए बहुत समय लग सकता है। SEO एक समय लेने वाली प्रक्रिया है। सर्च इंजन रैंकिंग में सुधार करने में और अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलने में समय लगता है।
ऑनलाइन मार्केटिंग में competition बहुत ज्यादा है। आपको समय लग सकता है.(Seo Kya Hota Hai)
एसईओ के कुछ पहलुओं पर हम सीधे नियंत्रण नहीं कर सकते, इसलिए कोई गारंटी नहीं होती कि आपकी वेबसाइट एक विशिष्ट कीवर्ड पर ऊपर रैंक करेगी या नहीं
अगर आप ब्लैक-हैट एसईओ तकनीकों (जैसे, कीवर्ड स्टफिंग, स्पैमी बैकलिंक्स) का उपयोग करते हैं, तो आपको सर्च इंजन पेनाल्टी का सामना करना पड़ सकता है।इसकी वजह से आपकी वेबसाइट remove भी कर सकते है।
6.most इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स कीवर्ड को कैसे टारगेट करे
१. पहले आपको समजना होगा की जो आपके ऑडियंस है वो क्या सर्च करेंगे उसी के हिसाब से आपको कीवर्ड टारगेट करना होगा.(Seo Kya Hota Hai)
२. गूगल के सर्च बार में अपने क्लिक करने के बाद आप जब अपना कीवर्ड वंहा डालेंगे तब उससे संबंधित कीवर्ड लिख कर निचे आते है। उसे भी देखें कि गूगल सुझाव क्या देता है।
३. जो कीवर्ड उसके निचे आये है People also ask” और “Searches related to” ऐसा दिखाई देगा आप उनमे से कीवर्ड निकल सकते हो।
४. आपकी तरह जिसकी वेबसाइट है उसने कैसा कंटेंट डाला है वो देखे और समझे। . फिर deside करे की आपको क्या कीवर्ड डालना है
५. सोशल मीडिया पर लोग कुछ बोलते है ,कमेंट करते है और बातचीत भी करते है उससे भी आपको कीवर्ड्स का पत्ता चलेगा
६. कीवर्ड अनुसंधान उपकरण जैसे कि Google कीवर्ड प्लानर, SEMrush, Ahrefs, और Ubersuggest आपको उच्च-ट्रैफ़िक लेकिन कम-प्रतिस्पर्धा वाले कीवर्ड का पता लगाने में मदद करते हैं।
७. कीवर्ड को लक्ष्य करके आप अपने कंटेंट को उपयोगकर्ता-केंद्रित बना सकते हैं और अधिक विशिष्ट प्रश्नों के लिए रैंक करने का मौका ज्यादा होता है।(Seo Kya Hota Hai)
1.फ्री कीवर्ड टूल ahref.com और google planner tool ,semrush
2.कीवर्ड सर्च करने का तरीका
आपको क्या करना है पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाना है जब आप कोई कीवर्ड सर्च कर रहे हो तब निचे और कीवर्ड दिखते है उससे रिलेटेड कीवर्ड डालकर अपनी पोस्ट को रैंक करवा सकते हो.(Seo Kya Hota Hai)
आज के इस ब्लॉग पोस्ट हमने seo क्या होता है ,कैसे काम करता है ,उसके फायदे क्या है ,कीवर्ड को कैसे सर्च करे इन सभी प्रश्नो की जानकारी मैने देने की कोशिश कियी है अगर आपको कुछ समज नहीं आये तो आप मुझे कमेंट कर के पूछ सकते हो। अगर आपको ब्लॉग अच्छा लगा तो मेरे ब्लॉग अपने फ्रेंड के साथ शेयर करे