Digital Marketing Kya Hai
आज के युग में शॉपिंग, तिकीट बुकिंग, फूड ऑर्डरिंग, बँकिंग ये सब ऑनलाइन हो गए है। आज हर आदमी के पास मोबाइल आया है हर आदमी मोबाइल पर दिन का आधा जा रहा है। आज की पीढ़ी घर बैठकर ऑनलाइन काम करने की कोशिश कर रही है।ब्लॉगिंग, यूट्यूब, एफिलिएट मार्केटिंग etc ये सब डिजिटल मार्केटिंग ही कर सकती है.(Digital Marketing Kya Hai)
आज के ये युग में आपने बहुत ज्यादा बार डिजिटल मार्केटिंग का नाम सुना होगा।आज के युग में डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग हर कंपनी कर रही है। डिजिटल मार्केटिंग को समजाना आपके लिए बहुत इम्पोरटेंट है। क्यूंकि दुनिया की हर चीज को बेचने या खरीदने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है.
Digital Marketing Kya Hai : डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार है
अभी जो चल रहा है दुनिया में वो digitalization का युग है। डिजिटलायझेशन के युग में तंत्रज्ञान और इंटरनेट मानव जाती के एक इम्पोर्टेन्ट चीज हो गयी है। डिजिटल मार्केटिंग दुनिया में सब बिजनेस ऑनलाइन हो गए है इसकी वजह से डिजिटल मार्केटिंग मानव जाती के लिए गेम चेंजर हो गयी है।डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग सब कंपनिया लोगों को कनेक्ट होने के लिए और उनके ब्रैंड को लोगो तक पहुंचाने के लिए ,और उनके प्रोडक्ट को बेचने के लिए डिजिटल मार्केटिंग यूज़ कर रही है।(Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग एक प्रकार की मार्केटिंग होती है जिसमे आप डिजिटल टेक्नॉलिजीस का उपयोग कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट कर सकते है लोगो तक पहुंचाने के लिए ।डिजिटल मार्केटिंग के रूप में डिजिटल चैनल या इंटरनेट ,मोबाइल फ़ोन्स और अन्य डिजिटल उपकरणों का इस्तेमाल होता है। अब पूरी दुनिया डिजिटल हो गयी है इसलिए आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या है ये समजना आपके लिए बहुत important है उसके अलावा आप आपके बिजनेस को बढ़ा नहीं सकते।
इसलिए हम इस ब्लॉग में डिजिटल मार्केटिंग क्या है इसका मतलब क्या है ,डिजिटल मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए ,डिजिटल मार्केटिंग कब आस्तित्व में आयी इसका इतिहास क्या है। आप डिजिटल मार्केटिंग का यूज़ करके अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाये और पैसे कैसे कमाए इसकी जानकारी हम आज इस ब्लॉग में जानने वाले है।(Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग क्या है।
डिजिटल मार्केटिंग को ही इंटरनेट मार्केटिंग बोलते है। डिजिटल मार्केटिंग को आप एक तरह का बिजनेस भी बोल सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में SEO ,सोशल मिडिया ,ईमेल ,वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन से डिजिटल चैनलों के माध्यम से किए गए सभी में डिजिटल मार्केटिंग उपयोग किया हुआ है।
डिजिटल मार्केटिंग का प्राथमिक लक्ष्य है व्यापक दर्शकों तक पहुंचना, और संभावित ग्राहकों को उनमें शामिल करना और उन्हें वफादार संरक्षक में बदलना है।इसमें पारंपरिक मार्केटिंग के विपरीत, डिजिटल मार्केटिंग व्यवसायों को उनके बिजनेस को मापने और योग्य डेटा जमा करने और वास्तविक समय की अंतर्दृष्टि प्रदान करती है, जो उन्हें बेहतर परिणामों के लिए अपनी रणनीतियों को अनुकूलित करने में सक्षम बना देती है।(Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग का इतिहास क्या है।
डिजिटल मार्केटिंग कि शुरवात १९७१ में हुयी थी। डिजिटल मार्केटिंग की शुरवात फिलिप कोटलर ने किए थी। फिलिप कोटलर का जल्म 27 May 1931 (age 92 years) में हुआ था। अभी फिलिप कोटलर की age 92 है। उन्होंने मार्केटिंग में पीएचडी किए है और उन्हें पुरी दुनिया डिजिटल मार्केटिंग के जनक बोलती है।
उन्होंने अभी तक ५५ तो ७० बुक्स लिखे हुए है।डिजिटल मार्केटिंग असली शुरुआत तो 1990 हुयी क्यूंकि तब खोज इंजिन यानि seo का जल्म हुआ था। 1993 में दुनिया में पहला क्लिक करने वाला बैनर को तैयार किया। और फिर 1994 में yahoo का जल्म हुआ उसके बाद इंटरनेट मार्केटिंग में धीरे धीरे तेजी आने लगी। 2000 में डिजिटल मार्केटिंग का अविष्कार हुआ.(Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग के कितने प्रकार है।
डिजिटल मार्केटिंग के 9 प्रकार है
1. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO):
SEO जो है उसे आर्गेनिक मार्केटिंग टेक्निक भी कहते है जिसकी वजह से आप अपने वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक करवाने के लिए आप search engine optimization का उपयोग करते है।(Digital Marketing Kya Hai)
जिसकी वजह आपका आर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ता है यानि गूगल के फर्स्ट पेज रैंक हुए ब्लॉग को जब लोग क्लिक करते है तब आपका ऑर्गनिक ट्रैफिक बढ़ता है. उसकी वजह से आप पैसे भी कमा सकते है। उसको ही seo यानि search engine optimization बोलते है।
Tool Use – seo करने के लिए आप SEMrush, Ahrefs, और Google Planner Tool इस टूल का उपयोग कर सकते है। ये टूल आपको फ्री है यूज़ करने के लिए
2. सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM ):
सर्च इंजन मार्केटिंग (एसईएम) के जरिये आप गूगल,seo ,और bing इन को पैसे देकर अपने वेबसाइट के ऊपर ट्रैफिक ला सकते हो। उसको सर्च इंजन मार्केटिंग कहते है।(Digital Marketing Kya Hai)
Tool Use- sem करने के लिए आप SEMrush, Ahrefs, और Google Planner Tool इस टूल का उपयोग कर सकते है। ये टूल आपको फ्री है यूज़ करने के लिए
3. सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM):
सोशल मीडिया मार्केटिंग के ऐसा platfrom है जो आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। आपके वेबसाइट को प्रोमोट करने के लिया आप सोशल मिडिया मार्केटिंग उपयोग कर सकते है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, लिंक्डइन इत्यादि, पर आप मार्केटिंग कर सकते है। सोशल मीडिया पर मार्केटिंग लक्ष्य एक ही होता है वो की अपने ब्रांड को प्रोमोट कर के दुनिया के सामने लाये और अपने ब्रांड को लोगों तक पहुंचाये और उनके ब्रांड के साथ लोग जुड़ जाये ये मतलब होता है सोशल मिडिया मार्केटिंग करने का.(Digital Marketing Kya Hai)
Tool Use-Facebook, Instagram, Pinterest, LinkedIn, Twitte और google ads का यूज़ सोशल मिडिया मार्केटिंग करने के लिए कर सकते है।
4. कंटेंट मार्केटिंग (Content Marketing):
कंटेंट मार्केटिंग का यूज़ करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को high quality कंटेंट बना सकते है। अगर आपने आपके ब्लॉग पोस्ट high quality content बनाया तो जो यूजर आपके ब्लॉग को जब क्लिक करने के बाद पढ़ेगा तब यूजर ब्लॉग पढ़ते समय उसे अच्छा लगना चाहिए high quality की वजह यूजर आकर्षित हो जाता है। कंटेंट मार्केटिंग आप अपने ब्लॉग पोस्ट ,वीडिओ ,इन्फोग्राफिक्स और इ -बुक्स जिसमे अच्छी जानकारी हो उसमे कंटेंट मार्केटिंग कर सकते है।(Digital Marketing Kya Hai)
Tool Use-कंटेंट मार्केटिंग करने के लिए आप WordPress, Social Media Pages, Blogger Tool इस टूल का उपयोग कर सकते है।
5. ईमेल मार्केटिंग(Email Marketing):
ईमेल मार्केटिंग में emails ka upayog किया jata hai ग्राहक को भेजने के लिए। ईमेल मार्केटिंग ही एक डिजिटल मार्केटिंग की टेक्निक है। ईमेल मार्केटिंग यूज़ कर के कंपनिया और व्यवसाय को बढ़ाया जाता है। लोगो को ईमेल कर के अपने दर्शको तक संदेश, प्रचार, और ऑफ़र, के बारे में जानकारी पहुंचाते है।
ईमेल मार्केटिंग एक प्रभावी टेक्निक है जो अपने ब्रांड की जागरूकता को बढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है , मौजूदा ग्राहकों को जोड़ने के लिए, और नए ग्राहकों को प्राप्त करने के लिए ईमेल मार्केटिंग का यूज़ कर सकते है । इसके माध्यम से, कंपनियां सीधे अपने दर्शकों से बात कर सकती हैं, उनके साथ एक व्यक्तिगत कनेक्शन बन सकती है. और अपने बिजनेस का ईमेल मार्केटिंग द्वारा प्रचार कर सकती है।(Digital Marketing Kya Hai)
Tool Use-ईमेल मार्केटिंग करने के लिए AWeber, Mailchimp और active campaign का यूज कर सकते है।
Digital Marketing Kya Hai
6. एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing):
Affiliate Marketing एक डिजिटल मार्केटिंग की टेक्निक है। जिसकी एक विशेषता है। एक कंपनी दूसरी कंपनी के उत्पादन या उसके सेवाओं में बढ़ावा देती है। और उस कंपनी के सेल्स या ट्रैफिक के लिए कमीशन प्राप्त कर सकते है। इसमे एक पार्टनर प्रोग्राम होता है., जिसकी एक कंपनी अपने सहयोगि को यूनिक एफिलिएट द्वारा एक लिंक प्रदान करती है, जिन्हे वो सहयोगी अपनी वेबसाइट के उपर , या ब्लॉग के उपर , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य अलग अलग ऑनलाइन चैनलों पर प्रमोट करते हैं।और कमीशन प्राप्त करते है।(Digital Marketing Kya Hai)
जब कोई यूजर उस लिंक की माध्यम से कंपनी के वेबसाइट के उपर जाता है और कुछ खरीदता है या कुछ कारवाई करता है (जैसे कि फॉर्म भरना, न्यूज़लेटर सदस्यता लेना, आदि) यूएसएस कार्रवाई के लिए उस प्रोमोटर को कमीशन प्राप्त होता है। कमीशन कितना देना है वो पहले से तय होता है और सहयोगियों को हर सफल रूपांतरण के लिए उसका पैसा मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग में एफिलिएट्स (व्यावसायिक सहयोग डेटा) भी बोलते है। एफिलिएट मार्केटिंग का उपयोग दूसरे के वेबसाइट्स पर अपने products या service के लिए व्यापार करने में मदद करती हैं, और उस सहयोगी को रेफरल में कमीशन मिलता है।(Digital Marketing Kya Hai)
7. इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग (Influencer Marketing):
इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग एक सोशल मीडिया टेक्निक है जो प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स है उनको अपने उत्पादों या सेवाओं का प्रचार करने के लिए शामिल किया जाता है, उसकी वजह से सोशल मिडिया पर उनके जितने followers है उनके पास उनके कंपनी का ब्रांड पहुँच जाता है।और कंपनी की मार्केटिंग बढ़ती है इसलिए इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग का उपयोग किया जाता है।(Digital Marketing Kya Hai)
8. वीडियो मार्केटिंग(Vidio Marketing):
वीडियो मार्केटिंग एक सोशल मिडिया की टेक्निक है। इस टेक्निक में वीडियो का उपयोग किया जाता है. अपने ब्रांड, उत्पादों, या सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए और अपने (audience) दर्शकों तक पहुंचने के लिए विडिओ मार्केटिंग का यूज किया जाता है । इसमे वीडियो बनाएं जाते है , और उस वीडिओ को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है और उस विडिओ को वितरित करते है ताकि उनके ब्रांड का नाम हो और दर्शकों की उसमें सहभागिता बढ़े, इसलिए विडिओ मार्केटिंग यूज़ करते है।(Digital Marketing Kya Hai)
9. मोबाइल मार्केटिंग(Mobile Marketing):
मोबाइल मार्केटिंग (Mobile Marketing) वह डिजिटल मार्केटिंग टेक्निक है। मोबाइल मार्केटिंग में मोबाइल डिवाइस, स्मार्टफोन और टैबलेट का उपयोग किया जाता है, अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए, जिसे मोबाइल यूजर्स को टारगेट किया जा सके।
मोबाइल मार्केटिंग संदेशों को उपयोग करके ग्राहक के पास पहुंचाने का प्रयास किया जाता है। यह एक व्यापक और प्रभावी टेक्निक है जिसका उपयोग आप अलग अलग तरीकों से कर सकते है। जैसे की एप्लिकेशन (ऐप्स) मार्केटिंग, मोबाइल ऐडवर्टाइजिंग, SMS (Short Message Service) मार्केटिंग, मोबाइल वेबसाइट को बनाना।
इनमें से प्रत्येक प्रकार का अपना एक अनोखा रोल और फायदे होते हैं, और कंपनियां अपने मार्केटिंग लक्ष्यों के अनुसर इन टेक्निक का यूज़ करके अपने ब्रांड का प्रचार करती है। ये डिजिटल मार्केटिंग के टाइप है जो आपको अपने बिजनेस या सर्विस का ऑनलाइन तरीके से आप प्रचार कर सकते है।(Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग के फायदे क्या क्या है।
डिजिटल मार्केटिंग की वजह से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग में आप कम पैसो में अपने ब्रांड को लोगो के पास पहुंचा सकते है। और इसकी वजह से आप को प्रॉफिट ज्यादा होता है।
डिजिटल मार्केटिंग का यूज़ कर के आप कम पैसो से आप अपने बिजनेस को selected लोगों के पास पहुंचा सकते हो।(Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग की वजह से अपने कस्टमर का डेटा आपके पास आ जाता है उसका उपयोग आप उसे फिर नए प्रोडक्ट की जानकारी देने के लिए भी कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग के ऊपर प्रोडक्ट डालने से आपको तुरंत रिजल्ट मिलना शुरू होते है क्यूंकि आज के युग में लोग अपने दिन का आधा टाइम मोबाइल पर ही जाता है।
डिजिटल मार्केटिंग की वजह से आपको घर जाकर प्रोडक्ट की जानकारी देने की जरुरत नहीं है। घर बैठ.कर पूरी दुनिया को प्रोडक्ट के बारे बता सकते है
डिजिटल मार्केटिंग का यूज़ कर के आप लीड जनरेशन (lead generation )भी कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग आप कभी भी कर सकते है 24 /7 आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है।(Digital Marketing Kya Hai)
डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान क्या है।
आज की डिजिटल दुनिया में ज्यादा add आने कारण लोग उस ऐड को ब्लॉक कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग में आपको continue अपडेट रहना पड़ता है।
डिजिटल मार्केटिंग की वजह से आपके डेटा को हानि पहुचायी जा सकती है।
आपके निराश हुए कस्टमर आपके पोस्ट में निगेटिव कमेंट कर सकते हैं.इसकी वजह से आपको बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है
Digital Marketing Kya Hai
Conclusion:
Read More = https://studio.youtube.com/channel/UCW6S_3kqQcAVJBVBWa3t_lg/videos
आज मैंने इस ब्लॉग में आज के डिजिटल युग के बारे में बताया है। डिजिटल मार्केटिंग क्या होती है. डिजिटल मार्केटिंग सीखना क्यों जरुरी है आप डिजिटल मार्केटिंग से क्या क्या कर सकते है। इस लेख में मैंने आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में मैंने पूरी जानकारी दियी हुई है। अगर आपको ब्लॉग पसंद आया तो कंमेंट करे के बता सकते है.और अपने दोस्तों के साथ ही ब्लॉग शेयर कर सकते है.(Digital Marketing Kya Hai)
कुछ important faq प्रश्न आपके लिए
Q1.डिजिटल मार्केटिंग में सबसे important टूल कोनसा है ?
डिजिटल मार्केटिंग सबसे इम्पोर्टेन्ट टूल seo है। ये आया तो घर बैठकर पैसा कमा सकते है।
Q2.डिजिटल मार्केटिंग कहां से सिख सकते है ?
डिजिटल मार्केटिंग आप यूट्यूब ,ऑनलाइन कोर्स से सिख सकते है. हलाकि आप फ्री में यूट्यूब के ऊपर डिजिटल मार्केटिंग सिख सकते है।
Q3.डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए कुछ eduction चाहिए ?
eduction नहीं लगता है डिजिटल मार्केटिंग में। आप सीखकर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते है। आप में सिर्फ सीखने की हिमत चाहिए
Q4.डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा नाम क्या है ?
डिजिटल मार्केटिंग का दूसरा नाम इंटरनेट मार्केटिंग है।