Chat Gpt Kya hai : Chat GPT है क्या और Chat GPT काम कैसे करता है

By Ajit Khot

Updated on:

Chat Gpt Kya hai 

अभी के आधुनिकता के युग में, बोलने और लिखने का सवांद विकसित करने के लिए कई अलग अलग टेक्निक का उपयोग किया जा रहा है। चैट GPT अभी का एक भाषा मॉडल है। जो OpenAI द्वारा विकसित किया गया है
और ये भाषा संवाद करने के लिए उच्च स्तरीय टेक्निक use करता है । इस ब्लॉग में, हम चैट GPT के बारे में अलग अलग विषय पर जानकारी देने वाले है और इसके उपयोग क्या है कैसे करते है इस बारे में चर्चा करने वाले है।
Chat GPT है क्या ,और काम कैसे करता है । चैट GPT Open AI का chat bot है ।चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?) । चैट जीपीटी में क्या क्या विशेषताएं है
(Special Features of Chat GPT) । chat gpt की मदत कैसे ले। उसका कैसा उपयोग करे । चैट जीपीटी के फायदे क्या है। chat gpt के नुकसान क्या क्या है।https://www.bindaasbola.com/

Chat Gpt Kya hai : Chat GPT है क्या और Chat GPT काम कैसे करता है

 

Chat Gpt Kya hai

Chat Gpt Kya hai in hindi 2023=
मित्रांनो आज का युग इंटरनेट की दुनिया का है। और उसी इंटरनेट की दुनिया में chat gpt का नाम हंगामा मचा रहा है। chat gpt के बारे में कुछ सही या गलत तथ्य लोगों के सामने आ रहे है। chat gpt के बारे में कहा जा रहा है कि यह chat bot गूगल सर्च को भी टक्कर दे सकता है।
हमे दिए गए जानकारी के मुताबिक चैट जीपीटी एक ऐसा chat bot or प्लेटफार्म है। जंहा पर आप आपकी तरह से कुछ भी प्रश्न पूछे तो वो कुछ ही सेंकद में जवाब दे देता है वो भी लिखकर जवाब का answer दे देता है। उस प्लेटफार्म पर आप कुछ भी सवाल पूछते है तो उसका जवाब आपको तुरंत मिल जायेगा ।
आज हम इस ब्लॉग में उसिकी जानकारी ले ने वाले है जैसे कि चैट जीपीटी की वजह से लोगों के कामों पर कितना प्रभाव पड़ने वाला है। उसके साथ भी यह बात सामने आरही है की chat gpt की मदत से लोग इंटरनेट पर भी बहुत कमाई कर रहे है उनपर chat gpt का गहरा प्रभाव पड़ा हुआ है.Chat Gpt Kya hai
लास्ट में आपको आज के ब्लॉग में यही जानने की कोशिश करेंगे की chat gpt की मदत से हम क्या काम कर सकते है। क्या क्या काम कर सकते है। कैसे काम करना चाहिए। लोगों पर chat gpt आने के बाद लोंगो के जीवन में कितना बदलाव हुआ है। और एक बात chat gpt की वजह से इंटरनेट की दुनिया में ये chat gpt की वजह से कितना फरक पड़ने वाला है। यह सभी सवालो की जानकारी में आज इस ब्लॉग में बताने वाला हूँ .Chat Gpt Kya hai
Table of Contents
1.Chat GPT क्या है?
2.Chat GPT की शुरुआत कब हुयी?
3.Chat GPT का इतिहास क्या है ?
4.चैट जीपीटी कैसे काम करता है?
5.चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें
6.चैट जीपीटी के फायदे क्या है
7.Chat GPT के नुकसान क्या है
8.Chat GPT के आने पर गूगल के ऊपर कितना प्रभाव पड़ेगा?Chat Gpt Kya hai

1.Chat GPT क्या है?

चैट GPT एक प्रगतिशील भाषा मॉडल है और उसके साथ भी चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बॉट है। जिसको Generative Pre-trained Transformer (GPT) की टेक्निक के उपर विकसित किया गया है।चैट जीपीटी पूर्णतः आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि की AI के सिस्टम के उपर काम करता है.
यह एक विशेष न्यूरल नेटवर्क है जो भाषा को समजने और उसके साथ सवांद करने के लिए उपयोग किया जाता है। चैट GPT अलग अलग प्रकार के संवादों को समझने में और लिखने के लिए सक्षम होता है. और ज्यादा से ज्यादा उच्च स्तर की समझ देने की क्षमता रखता है।यानि की आपके द्वारा पूछे गए सवालो के उतर वो कुछ ही मिनिट में दे देता है।
इसकी के लिए आपको किसी दूसरे वेबसाइट या यूट्यूब का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आप अपने द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर आपको chat gpt की माध्यम से मिल सकते है।Chat Gpt Kya hai

2.Chat GPT की शुरुआत कब हुयी?

उपलब्ध जानकारी के अनुसार चैट जीपीटी की शुरुआत २०१५ में हुई थी.chat gpt को सुरु करने में २ दिग्दज शामिल थे उसमें पेहले का नाम था सैम अल्टमैन (Sam Altman) और दूसरे का नाम था एलन मस्क (Elon Musk) इन दोनों ने मिलकर, साल 2015 में चैट जीपीटी की शुरुआत की थी । कुछ कारणों की वजह से उन्होंने छोड़ दिया था फिर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा यानि bill gates द्वारा चैट जीपीटी में निवेश किया गया और उसे २०१८ में माइक्रोसॉफ्ट ने chat gpt का gpt -1 ओपन ai द्वारा विकसित किया. Chat Gpt Kya hai

3.Chat GPT का इतिहास क्या है ?

Chat GPT की शुरुआत GPT-1 के साथ हुई थी, जो 2018 में लॉन्च किया गया था। GPT-1 एक भाषा मॉडल था जो OpenAI द्वारा विकसित किया गया था और यह भाषा संवाद में उच्च स्तरीय तकनीक प्रदान करता था। इसके बाद, उन्होंने GPT-2 और GPT-3 के रूप में इसे नई टेक्निक में विकसित किया गया , जो भाषा संवाद के उन्नत और प्रभावी तकनीक प्रदान करते हैं।Chat Gpt Kya hai
GPT-1 ( 2018) =Chat GPT की शुरुआत GPT-1 के साथ हुई थी । GPT-1 एक भाषा मॉडल था जिसे OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया था। इसको 117 मिलियन पैरामीटर्स के साथ प्रशिक्षित किया गया था।
GPT-2 (2019) = इसके बाद, GPT-2 विकसित किया गया। GPT-2 में GPT-1 से ज्यादा बदल किया गया । इसमें 1.5 बिलियन पैरामीटर्स थे। और इसे प्रशिक्षित डेटा ,संवाद, न्यूज़ आर्टिकल्स, और स्टोरी का उपयोग करते हुए अधिक संवाद करने की क्षमता थी।
GPT-3 (2020)=वर्तमान में सबसे बड़ा और प्रभावी GPT-3 को विकसित किया गया। GPT-3 एक भाषा मॉडल है जिसमें 175 बिलियन से अधिक पैरामीटर्स हैं और यह भाषा संवाद के अलग पहलुओं में इसका उपयोग किया जा सकता है। Chat Gpt Kya hai

4.चैट जीपीटी कैसे काम करता है?

चैट जीपीटी (Chat GPT) एक प्रगतिशील भाषा मॉडल है आप उसे chat bot कहकर भी बुला सकते है। जिसे भाषा समझने और संवाद करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। यह Generative Pre-trained Transformer (GPT) तकनीक पर आधारित होता है,chat gpt को डेवलपर ट्रेनिंग देते है। अधिक जानकारी जानने के लिए आप chat gpt के वेबसाइट के ऊपर chat gpt कैसे काम करता है उसकी जानकारी दिए हुई है। Chat Gpt Kya hai

5.चैट जीपीटी का उपयोग कैसे करें

चैट जीपीटी उपयोग आप अधिकृत ऐप्लिकेशन पर जाकर कर सकते है या चैट जीपीटी की वेबसाइट के प्लेटफ़ॉर्म के उपर जाकर भी कर सकते है। चैट जीपीटी को उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको उसे अधिकृत ऐप्लिकेशन या वेबसाइट के प्लेटफ़ॉर्म पर जाना होगा जहां यह सेवा उपलब्ध होती है। उसी में से यह चैट bot आपके द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर ढूंढता है। और उसके बाद सही उसका उत्तर और सही भाषा में क्रिएट करके स्क्रीन पर दिखा देता है।इसके साथ ही और एक obtain होता है अगर सवालों का उतर में आपको कुछ confuse हो रहा है तो आप उसको regenerate करके फिर उत्तर उसे पूछ सकते है। Chat Gpt Kya hai

6.चैट जीपीटी के फायदे क्या है

Chat GPT का सबसे अच्छा फायदा ये है की एक भाषा समझने वाला मॉडल है, जो इंग्रजी और अन्य भाषाओं में संवाद करने में सक्षम है। यानि आप उसे कुछ सवाल पूछे तो वो आपको सही जवाब प्रदान करेगा
Chat GPT की एक खासियत है कि यह यूजर को एक संवादात्मक अनुभव प्रदान करके देता है। यह मानवों की तरह सवालों के जवाब देता है,जिसे यूजर को लगता है में आदमी से बात कर रहा हूं।
चैट GPT का उपयोग अपने समस्या का समाधान, और ज्ञान की खोज, करने के लिए होता है।Chat Gpt Kya hai
Chat GPT का उपयोग लेखनीय काम करने के लिए किया जा सकता है। यह कहानियों, कविताएं, ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए chat gpt मदत करता है।
Chat GPT का उपयोग व्यक्तिगत सहायता लेने के लिए भी किया जा सकता है।
चैट GPT एक गुरूजी के रूप में भी काम कर सकता है। यह विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देने और उनको कुछ सामग्री प्रदान करने में मदत करता है।
यूजर को चैट जीपीटी का उपयोग करने के लिए पैसे देने की जरुरत नहीं होती है। यूजर इसका उपयोग फ्री में कर सकते है।Chat Gpt Kya hai

7.Chat GPT के नुकसान क्या है

Chat GPT के पास ज्यादा से ज्यादा प्रश्न के लिए उनके पास सवालों के उतर अधिक होते है। जो कई समय के लिये अच्छा हो सकता है, लेकिन कभी-कभी
आपको उत्तर अलग भी देता है। Chat Gpt Kya hai
Chat GPT एक भाषा मॉडल है जिसमें संवेदीता की कमी हो सकती है। यह अर्थपूर्ण उत्तर नहीं दे सकता जैसे कि मानव मानसिकता और अनुभव से संवाद करने वाले व्यक्तियों ने कर सकते है।
चैट जीपीटी अभी केवल अंग्रेजी भाषा को और हिंदी भाषा को समझ पा रही है। इसलिए जो लोग अंग्रेजी भाषा और हिंदी भाषा जानते हैं उनके लिए ही यह अच्छा साबित होगा।
ऐसे बहुत से सवाल के जवाब chat gpt जिसका सही जवाब आपको चैट जीपीटी नहीं दे सकती है। Chat Gpt Kya hai
ChatGPT ट्रेनिंग साल 2021 में ही पूरी हो गई है। इसलिए वो आपको २०२१ तक की ही जानकारी दे सकती है। उसके बाद की जानकारी चाट gpt नहीं दे सकता है
Chat GPT पर अपना अकाउंट कैसा खोले 
सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल के वेब ब्राउज़र जाना होगा।
इसके बाद आपको Chat GPT पर अपना अकाउंट खोलने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
फिर आपके सामने chat gpt का होमपेज ऐसा खुलेगा।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी वेब ब्राउज़र को ओपन करना होगा।
इसके बाद आपको Chat.openai.com वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामने इसका होमपेज आ जाएगा।Chat Gpt Kya hai 
आपके सामने २ ऑप्शन आएंगे login और signup
आपको इन दोनों में से Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
आप को वंहा continue google पर क्लिक करना होगा। यानि आपका जो gmail है उससे signup हो जायेगा
इसके बाद आप chat gpt का उपयोग करना चालू कर सकते है
Chat GPT के बारे में कुछ important जानकारी
1.चैट जीपीटी का फुल फॉर्म क्या है?
चैट जीपीटी का फुल फॉर्म Generative Pre-Trained Transformer है
2.चैट जीपीटी के ceo कोण है?
चैट जीपीटी के ceo Sam Altman है
3.चैट जीपीटी की वेबसाइट कोनसी है?
चैट जीपीटी की वेबसाइट https://chat.openai.com/ है.Chat Gpt Kya hai 
conclusion:
आपका समय देने के लिए धन्यवाद। यह ब्लॉग पढ़ने से आपके chat gpt के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त की और आशा है कि यह आपको chat gpt के बारे में दियी हुई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होगी। अगर आपको ब्लॉग पसंद आया है तो आप अपने फ्रेंड के साथ शेयर करे।

Ajit Khot

Leave a comment