Toyota Rumion MPV : टोयोटा रुमियन एक बेहतरीन फैमिली कार है जो अपनी स्टाइल, स्पेस और आराम के लिए जानी जाती है। यह कार 7 लोगों को आसानी से बैठा सकती है और इसमें काफी सारा सामान भी रखा जा सकता है। रुमियन की कीमत भी काफी किफायती है, जिससे यह एक बेहतरीन वैल्यू फॉर मनी कार है।
टोयटा की गाड़ी Toyota Rumion MPV इस गाड़ी को कुछ दी न पहले लॉन्च किया था वो गाड़ी अब ertiga का टक्कर दे रही है। क्यूंकि ये गाड़ी आपको , शानदार माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स ,एक जबरदस्त लक्ज़री लुक के साथ मिलने वाली है। टोयोटा इस गाड़ी को लॉन्च करते पुरे इंडिया में हंगामा मचा दिया है ,इस कंपनी ने जो गाड़ी भारत में सालो से लोगों के दिलों पर राज्य कर रही ertiga को अब जबरदस्त टक्कर दे रही है। अगर किसी को यह गाड़ी लेनी है तो आप सिर्फ 11 हजार रुपए बुकिंग कर सकते हैं। काफी सालों से लोग इस गाड़ी का इंतजार कर रहे है थे अब Toyota Rumion का इंतजार ख़तम हो चूका है।
Toyota Rumion MPV : टोयोटा रुमियन अपने बेहतरीन माइलेज से पन्गा ले रही मारुती सुजुकी की एर्टिगा से , पावरफुल इंजन के साथ 27 का माइलेज भी देती है
Toyota Rumion MPV के फीचर्स
Toyota Rumion एमपीवी गाड़ी के फीचर्स की बात करे तो ertiga को टक्कर देने के लिए इस गाड़ी में जबरदस्त फीचर्स के साथ जोड़ा गया है। जिसमें आपको LED हेडलाइट्स,डायमंड कट अलॉय व्हील्स,फॉक्स लेदर सीट्स,रियर पार्किंग कैमरा,पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,रूफ रेल,क्रूज़ कंट्रोल,वायरलेस चार्जिंग ये फीचर्स आपको टोयोटा की गाड़ी में दिखने को मिल रहे है।
Toyota Rumion MPV का दमदार इंजन और माइलेज
Toyota Rumion के इजंन की बात करे तो इस कंपनी ने टोयोटा में K-सीरीज़ वाला टोयोटा रुमियन MPV में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट कर के देता है।। वही इसका दूसरा इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट कर के देता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। टोयोटा रुमियन एमपीवी कंपनी का दावा है की ये गाड़ी 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज दे सकती है।
Toyota Rumion MPV के सेफ्टी फीचर्स
Toyota Rumion एमपीवी में फीचर्स की बात की जाये तो टोयोटा रुमियन एमपीवी में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग और फ्रंट साइड एयरबैग मिलने वाला है जो गाड़ी की टक्कर होने के बाद खुलता है। साइड और कर्टेन एयरबैग ,ब्रेक असिस्ट,ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट,हिल होल्ड असिस्ट और ABS और EBD . ABS का मतलब एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है। EBD का मतलब इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन है.
Toyota Rumion MPV कीमत
Toyota Rumion MPV के कीमत की बात करे तो यह गाड़ी इस साल के अगस्त महीने में लॉन्च हुयी थी। तब से इस कार की बुकिंग चालू हो चुकी है। जिसको गाड़ी लेनी है वो सिर्फ ११००० रूपये अपनी गाड़ी को बुकिंग कर सकते है। कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी कीमत 10.29 Lakh to 13.68 Lakh तक और इस गाड़ी के cng वेरियंट की कीमत 11.24 Lakh रूपये है।