Tata Punch EV : टाटा पंच ईवी गाड़ी टाटा नेक्सॉन वाले कई फीचर्स लेके आ रही है Citroen eC3 को टक्कर देने के लिए

By Ajit Khot

Published on:

Tata Punch EV New Feature : टाटा मोटर्स कंपनी ने हाल ही में टाटा की गाड़ी नेक्सॉन एसयूवी के अंदर पहले नेक्सॉन ज्यादा अपडेट कर के लांच कर दिया है। इस गाड़ी को लांच करते ही लोगों ने इस गाड़ी को काफी पसंद किया है। इस गाड़ी में पहले नेक्सॉन से ज्यादा बदलाव किये है। इस गाड़ी को लांच करते ही इस गाड़ी की बुकिंग छपर फाड़ के हुए है। अब टाटा इस बार नई गाड़ी को लांच करने जा रही है। आपको बता दे की टाटा इस बार टाटा पंच को अपडेट के साथ लांच करने वाली है ऑक्टोबर में ये लांच हो सकती है। टाटा पंच ईवी इस गाड़ी को टाटा मोटर्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है,अभी तक कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत के बारे में कुछ नहीं बोला है,लेकिन कुछ दिनों में इस गाड़ी की कीमत की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। आपको इस गाड़ी में स्टाइलिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे, लेकिन आपको इस गाड़ी में कुछ नए फीचर अपग्रेड कर के मिल सकते है। जो की अभी जो लांच किए गाड़ी के अंदर जो फीचर है वही फीचर इस गाड़ी में नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में देखने को मिलते हैं।

टाटा मोटर्स ने Tata Punch EV मॉडल का पहला परीक्षण किया है वो भी कुछ दिन पहले मुंबई-पुणे हाईवे पर किया गया था। इस गाड़ी को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया गया, इससे ये पता चलता है इस गाड़ी में आपको कईनए फीचर देखने को मिलेंगे। इसके साथ साथ आपको उस गाड़ी के अंदर भी कई बदलाव देखने को मिल सकते है.

Tata Punch EV : टाटा पंच ईवी गाड़ी टाटा नेक्सॉन वाले कई फीचर्स लेके आ रही है Citroen eC3 को टक्कर देने के लिएTata Punch EV

आपको बता दे की टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट गाड़ी को लांच कर दिया है। इस गाड़ी में आपको 12.3 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है। टाटा पंच के मिड वेरिएंट में 10.25 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। Tata Punch EV के टॉप वेरिएंट में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलने की संभावना है । इस गाड़ी मार्केट में कई गाड़ी से मुकाबला कर सकती है। इस में ज्यादा तौर पर मुकाबला इस गाड़ी का Citroen EC3,और स्विफ्ट डिजायर और ब्रेज़ा से होगा,

इस गाड़ी में आपको काफी बदलाव देखने को मिल सकते है उसमे से Tata Punch EV जो गाड़ी है वो टाटा के जिपट्रॉन पावरट्रेन के साथ आएगी और इस गाड़ी में आपको फ्रंट बम्पर पर चार्जिंग सॉकेट देखने को मिलेगा। इस गाड़ी में आपको नए डिजाइन में और इस गाड़ी के कुछ स्टाइलिंग में बदलाव देखने को मिलेंगे। उसके साथ साथ इस गाड़ी में आपको अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलेंगे।

इस गाड़ी में आपको सनरूफ मिलने की संभावना है। क्यूंकि टाटा पंच पेट्रोल लाइन-अप में हाल ही में कुछ वेरिएंट में सनरूफ मिला है। इसलिए यह देखना बाकी है कि टाटा मोटर्स उसकी नई गाड़ी टाटा पंच ईवी में सनरूफ देगी या नहीं। अगर टाटा इस गाड़ी में सनरूफ देता है तो ये गाड़ी तो इस फीचर के साथ आने वाली भारत की सबसे पहली गाड़ी होगी। क्योंकि इस गाड़ी के प्रतिद्वंद्वी जो Citroen eC3 है इस गाड़ी में सनरूफ की सुविधा नहीं दिए गयी है।

Tata Punch EV गाड़ी का सीधा मुकाबला कोनसी गाड़ी से होगा ? https://www.bindaasbola.com/
Tata Punch EV का सीधा मुकाबला Citroen e C3 से होगा। टाटा पंच ईवी गाड़ी की कीमत १० लाख से कम होने की उम्मीद है।यानि की 9.50 लाख – रु. 12.50 लाख, इस गाड़ी की कीमत हो सकती है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Blue Tide, 6GB RAM, 128GB Storage) https://amzn.to/3sVZ7Q5

Ajit Khot

Leave a comment