Tata Nano EV Electric Car Launch : टाटा की इस गाड़ी की वजह से maruti suzuki को मिल सकता है बड़ा झटका, टाटा नैनो EV प्रति चार्ज में 310km की तगड़े रेंज के साथ दौड़ेगी

By Ajit Khot

Published on:

Tata Nano EV Electric Car : TATA कंपनी हमेशा कुछ न कुछ अलग ले के आती है मार्केट में टाटा कंपनी ऐसी है की सबसे कम कीमत में सेफ्टी गाड़ी के मामले में हमेशा से टॉप पर रहती है। और लोगों को खुश करती है िसिये लोग ज्यादा तौर पर टाटा कंपनी को सपोर्ट करते है और उनकी गाड़िया भी खरीद लेते है।

और इस बार टाटा कम्पनी कुछ अलग करने वाली है टाटा मोटर्स ने एक बड़ा फैसला ले लिया है की हमारे इंडिया में सबसे कम कीमत वाली 5 सीटर कार टाटा नैनो को लॉन्च करने वाले है। ये वही कार है जो कुछ साल पहले टाटा ने उनके कस्टमर के लिए कम पैसो में गाड़ी लॉन्च कर दियी थी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में सभी कंपनियों को टकर देने वाली ये गाड़ी थी। लेकिन इस गाड़ी को कंपनी ने किसी कारण की वजह से इस गाड़ी को बंद कर दिया गया था।

आपके जानकारी के लिए बता दे की टाटा कंपनी जिस गाड़ी को लॉन्च करने वाली है उसका नाम है टाटा नैनो EV .,इस गाड़ी को आप एक बार चार्जिंग करने के बाद 310 किलोमीटर जाएगी। इसके साथ साथ इस गाड़ी में आपको काफी सारे नए और तगड़े फीचर देखने मिलेंगे। तो चलिए आज जानते है इस ब्लॉग में टाटा नैनो EV की जानकारी

Tata Nano EV Electric Car : टाटा की इस गाड़ी की वजह से maruti suzuki को मिल सकता है बड़ा झटका, टाटा नैनो EV प्रति चार्ज में 310km की तगड़े रेंज के साथ दौड़ेगी

Tata Nano EV Electric Car : टाटा की इस गाड़ी की वजह से maruti suzuki को मिल सकता है बड़ा झटका, टाटा नैनो EV प्रति चार्ज में 310km की तगड़े रेंज के साथ दौड़ेगी
टाटा की इस गाड़ी की वजह से maruti suzuki को मिल सकता है बड़ा झटका, टाटा नैनो EV प्रति चार्ज में 310km की तगड़े रेंज के साथ दौड़ेगी

Tata Nano EV में क्या क्या नए फीचर ऐड कर दिए गए है

टाटा नैनो EV के फीचर की बात करे तो इस गाड़ी में आपको 6.5 इंच का फुल एचडी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ साथ ही इस गाड़ी में आपको इलेक्ट्रिक एयर बैग, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग,ये फीचर भी इस गाड़ी में देखने को मिल सकते है। इस फीचर की वजह से ये गाड़ी मार्केट में तहलका मचने वाली है।

Tata Nano EV की डिझाइन पहले नैनो से अलग होने वाली है। इस गाड़ी को टाटा कंपनी ने एक छोटी सी सेडान और SUV टाइप बनाया है। इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाने के लिए टाटा नैनो EV में बड़े साइज के अलॉय व्हील लगाए गए हैं, इस अलॉय व्हील की वजह से आपको इस गाड़ी में काफी ज्यादा स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा।

Tata Nano EV को चलाने के लिए इस गाड़ी में आपको दो बैटरी के ऑप्शन दिए गए है। इस गाड़ी में पहले बैटरी 19kw की पावर देती है और दूसरी जो है वो 24kw पावर देती है। टाटा नैनो EV के पहले बैटरी की वजह से ये गाड़ी प्रति चार्ज 200 किलोमीटर तक जा सकती है। और दूसरी बैटरी प्रति चार्ज 310 किलोमीटर प्रति चार्ज जा सकती है।

आपको बता दे की Tata Nano EV  जो गाड़ी है इस गाड़ी को टाटा मोटर्स अभी तक लॉन्च नहीं किया है। इसलिए इसकी कीमत को लेकर हम कुछ दवा नहीं कर सकते है। लेकिन मिडिया न्यूज़ के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत 4.8 लाख रुपए एक्स-शोरूम के आसपास हो सकती है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G (Blue Tide, 6GB RAM, 128GB Storage) https://amzn.to/3LBnER9

https://www.bindaasbola.com/

Ajit Khot

Leave a comment