redmi note 13 Series Specifications: Redmi कंपनी ने गुरुवार को, यानि 22 सितंबर को चीन में रेड मि Note 13 की सीरीज़ लॉन्च की यी है । रेड मी कंपनी ने Note 13 के सीरीज में अलग अलग मॉडेल लॉन्च किये है । Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro ये ३ मॉडल शामिल हैं ।
आपके जानकारी के लिए बता दू की redmi note 13 Series सीरीज का पहला फोन Redmi Note 13 है उसकी कीमत लगभग 13,990 रुपये है । इस मोबाइल में आपको 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज मिल जायेगा । इस मोबाइल में आपको अलग अलग रैम के वेरियंट मिल जायेंगे उसमे आपको 8 GB 128 GB और 8 GB 256 GB वेरिएंट मिल जायेगा उसकी कीमत 15,200 रुपये होगी और २५६ स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत लगभग 17,400 रुपये होगी । 12 GB 256 GB स्टोरेज के डिवाइस की कीमत लगभग 19,700 रुपये हो सकती है
इस सीरीज का दूसरा वेरियंट Redmi Note 13 Pro 8 GB रैम और 128 GB और 256 GB स्टोरेज वाले मोबाइल की कीमत लगभग 17,400 रुपये से लेकर 19,700 रुपये तक है । Redmi Note 13 Pro 12 GB 256 GB का वैरिएंट के लिए लगभग 22,000 रुपये हो सकती है । रेड मि कंपनी ने इस मोबाइल को अलग अलग कलर में लॉन्च किया है । आपको ये मोबाइल ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में मिलेगा । इस सीरीज का जो प्रो मॉडल है उसका कलर आपको ब्लैक, ब्लू, सिल्वर और व्हाइट शेड में आता है । आपको redmi note 13 Series सीरीज में
redmi note 13 Series : Motorola Edge 40 Neo के लिए काल बनेगा Redmi का फोन Redmi Note 13 5g सीरीज में तहलका मचा देने वाले फीचर add कर दिए गए है।
redmi note 13 Series में क्या क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए है ।
इस मॉडेल में आपको6.67- इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा । इस मॉडल को मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC द्वारा संचालित किया गया है जिसे 12 GB रैम और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ दिया गया है । यह एंड्रॉइड 13- आधारित MIUI 14 के साथ आता है ।
Redmi Note 13 Pro स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 Pro में6.67- इंच 1.5 K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता हैं । इस मोबाइल में आपको Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिलता है । Redmi Note 13 Pro मॉडल Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है,
Redmi Note 13 Pro+ स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 13 Pro+ मॉडल में6.67- इंच1.5 K OLED डिस्प्ले मिलता है, जो की Redmi Note 13 Pro को भी यही डिस्प्ले दिया गया है । इनमें Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 मिलता है । आपको Redmi Note 13 Pro में MediaTek Dimensity 7200- Ultra प्रोसेसर मिलताहै.यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 अल्ट्रा SoC द्वारा संचालित किया गया है । हैंडसेट 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी के साथ आता है ।