iphone 15 Pro Series : इसी महीने में लांच हुये iPhone 15 के अलग अलग वेरियंट में देखे क्या खासियत है

By Ajit Khot

Published on:

iphone 15 Pro : इस समय, भारत का जो टेक्नोलॉजी का मार्केट है वो काफी महीने से तगड़ा चल रहा है क्यूंकि ५ग स्मार्ट फोन काफी अलग अलग कंपनी की तरफ से लॉन्च कर दिए गए है। ५ दिन पहले एप्पल कंपनी ने अपने आईफोन 15 सीरीज के फोन को लॉन्च कर दिया गया है। आज हम इस ब्लॉग में iphone 15 के फीचर क्या है कैसा है ,दिखने में कैसा लगता है ,और उसकी कीमत क्या है उसके बारे आज हम चर्चा करने वाले है।

हाल ही में एप्पल कंपनी ने iphone 15 को लॉन्च कर दिया गया है। iphone 15 से पहले iphone 14 को लॉन्च कर दिया गया था। लॉन्च किये गए फ़ोन दोनों ही स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन है ,भारत में एप्पल के iphone को लेने के लिए काफी लोगो में क्रेज दिखा है। वो सब iphone को खरीदना चाहते है। इतना ही नहीं है जब इस स्मार्टफोंस को लॉन्च करते ही इनकी काफी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री भी हो चुकी है इससे यह साबित होता है कि लोगों को यह स्मार्ट फ़ोन काफी पसंद आये है। और हर कोई लड़का इस फ़ोन को लेना चाहता है।

iphone 15 Pro Series : इसी महीने में लांच हुये iPhone 15 के अलग अलग वेरियंट में देखे क्या खासियत है

 iphone 15 Pro

https://www.bindaasbola.com/

आईफोन 15 की कुछ खास बाते

Apple कंपनी ने हाल ही में iPhone 15 सीरीज लॉन्च किया है। जिस में आपको Apple ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ये अलग अलग मॉडल को लॉन्च कर दिया है। iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के प्री-ऑर्डर १६ सितंबर से भारत में शुरू हो गयी है। Apple कंपनी को प्री-बुकिंग में बहुत ऑर्डर मिल चुके है इसलिए इस कंपनी ने इन फ़ोन कि कई देशों में डिलीवरी की तारीख नवंबर तक बढ़ा दी गई है।लॉन्च होते ही इस फोन को लोगों ने काफी पसंद किया है।

iphone 15 सीरीज प्रो मॉडल की डिलीवरी अब नवंबर तक बढ़ा दी गई है

मिडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में iPhone 15 सीरीज प्रो मॉडल की डिलीवरी नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। अमेरिका को छोड़ के चीन, कनाडा, भारत और अन्य बाजारों में iPhone 15 डिलीवरी के लिए 8 सप्ताह यानि (वीक) का समय लग सकता है। भारत में इस फ़ोन के टाइटेनियम मॉडल के लिए लोगों को नवंबर महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है।और उसमे से वहीं, प्रो मैक्स मॉडल के ब्लू और ब्लैक वेरिएंट की डिलीवरी डेट 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple ने भारत में iPhone 15 और 15 Plus का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.

इंडिया में iphone 15 के वेरियंट की कीमत क्या है

iPhone 15 (128 GB): 79,900 रुपये है

iPhone 15 Plus (128 GB): 89,900 रुपये है

iPhone 15 Pro(128 GB): 1,34,900 रुपये है

iPhone 15 Pro Max (256 GB): ₹,59,900 रुपये है

 

Apple iPhone 14 Pro (128 GB) – Silver  https://amzn.to/3Lrh3Zk

Ajit Khot

Leave a comment