Hyundai Exter : टाटा Punch का मार्केट खाने के लिए आई Hyundai की शानदार SUV, जानिए इस गाड़ी के माइलेज और फीचर के बारे में

By Ajit Khot

Published on:

Hyundai Exter: आज कल भारत में हर आदमी के मन में कॉम्पैक्ट suv के बारे कोई न कोई बात चल रही होती है। भारत का हर आदमी इस गाड़ी के बारे में सोचता है। इसकी वजह से टाटा की जो कॉम्पैक्ट suv यानि टाटा पंच गाड़ी है उसकी डिमांड बहुत बढ़ गयी है। लेकिन हुंडई किसीसे कम नहीं है उसने भी टाटा पंच को टक्कर देने के लिए इस साल suv को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम उन्होंने exter रखा है। यह गाड़ी को भारत में लॉन्च करने के बाद टाटा पंच थोड़ी डिमांड कम हो गयी है। टाटा की इस गाड़ी को पीछे करने का एक ही कारन है की जो टाटा पंच गाड़ी है उसकी कीमत इस गाड़ी से बहुत ज्यादा है। इस गाड़ी की कीमत कम होने से इस गाड़ी ने टाटा की बैंड बजा दी है।

आपके जानकारी के लिए बता दू की जो हौंडा कंपनी ने exter को भारत में लॉन्च किया था। उसकी कीमत सिर्फ ६ लाख थी। उन्होंने ६ लाख में इस गाड़ी को लॉन्च किया था। जिसके कारण इस गाड़ी को काफी लोगो ने पसंद किया और गाड़ी की डिमांड जो है हर दिन बढ़ती गयी। मिडिया रिपोर्ट क्र मुतबिक इस गाड़ी के लिए सिर्फ २ महीने में 11000 से ज्यादा की बुकिंग दे चुकी है।

Hyundai Exter : टाटा Punch का मार्केट खाने के लिए आई Hyundai की शानदार SUV, जानिए इस गाड़ी के माइलेज और फीचर के बारे में

Hyundai Exter : टाटा Punch का मार्केट खाने के लिए आई Hyundai की शानदार SUV, जानिए इस गाड़ी के माइलेज और फीचर के बारे में

Hyundai Exter का इंजन कितना पावरफुल है

आपको Hyundai Exter में दो टाइप के इंजन देखने को मिलेंगे। ये जो दोनों इंजन है वो 1.2 लीटर का पेट्रोल और सीएनजी इंजन के ऑप्शन के साथ है। दोनों इंजन 6000 की आरपीएम पर 82 BHP का मैक्सिमम पावर देता है। और 4000 की आरपीएम पर 113 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। Hyundai Exter में पावरफुल इंजन होने के बाद भी यह गाड़ी पेट्रोल के साथ 18 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज देती है। और उसके सीएनजी वेरिएंट में 27 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज निकाल के देती है।

Hyundai Exter गाड़ी का लुक कैसा है

हुंडई एक्सटर में एक आकर्षक डिज़ाइन है। इसमें एक चौड़ी ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट्स हैं। साइड प्रोफाइल स्पोर्टी है, और पीछे की तरफ एक बड़ा टेलगेट है। इस गाड़ी के अंदर 6 एयरबैग,डुअल कैमरा डैशकैम,वायरलेस चार्जर,ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी,मल्टी-लैंग्वेज यूआई सपोर्ट,एंबिएंट साउंड ऑफ नेचर,रियर एसी वेंट्स,क्रूज कंट्रोल,वॉयस कंट्रोल वाला स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ इन सब फीचर आपको गाड़ी के अंदर मिलने वाले है।

हुंडई एक्सटर मार्केट में कोनसी गाड़ी को टक्कर दे रही है।

टाटा पंच,मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स,निसान मैग्नाइट,रेनो क्विड एसयूवी,महिंद्रा केयूवी 100,किआ सॉनेट,टाटा नेक्सॉन

हुंडई एक्सटर गाड़ी की कीमत कितनी है

हुंडई एक्सटर की कीमत 6.02 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.15 लाख रुपये तक जाती है।

https://amzn.to/472LKN5

https://www.bindaasbola.com/

Ajit Khot

Leave a comment