Honda CB350 RS: अब भारत में गाड़ियों का सीजन चालू हो चूका है। भारत की सभी कंपनिया अपने गाडीवो को मार्केट में उतार रही है ,पहले से ज्यादा गाड़ी के फीचर में बदलाव कर के मार्केट में गाड़ीवो को कंपनी लॉन्च कर रही है।
इसी बिच हौंडा अपने नए शॉटगन को मार्केट में उतार रही है। फेस्टिवल का सीजन स्टार्ट हो चुका है। सभी कंपनी अपनी नई गाड़ियां को बाजार में उतरने लगी है। इसी बीच रॉयल एनफील्ड ने Shotgun 650 को भारत में लॉन्च किया था।उसके बाद होंडा कंपनी ने उस गाड़ी को टक्कर देने के लिए अपने नए हत्यार को यानि नई Honda CB350 RS भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस गाड़ी को काफी लोगों ने पसंद भी किया है।
Honda CB350 RS : होंडा कंपनी ने Shotgun 650 को टक्कर देने के लिए अपने नए हत्यार को मार्केट में उतारा है ,जानिए फीचर और कीमत
यह बाइक देखने में काफी अच्छी लगती है। इस कंपनी गाड़ी को चलाने के लिए इस गाड़ी को पावरफुल 350 सीसी का bs6 इंजन लगाया गया है। इसका इंजन अब 5,500 आरपीएम पर 21 bhp की मैक्सिमम पावर और 3,000 आरपीएम पर 30 Nm मैक्सिमम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। CB350 RS का इंजन मल्टीप्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।Honda CB350RS की लंबाई 2171 मिलीमीटर है , और उस गाड़ी की चौड़ाई 804 मिलीमीटर और उस गाड़ी की ऊंचाई 1097 मिलीमीटर है। इस गाड़ी का जो व्हीलबेस 1441 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिलीमीटर है। इस गाड़ी में आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इस गाड़ी के ब्रेक में कितना पॉवर दिया है
CB350RS के फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं,इस गाड़ी के रियर साइड में ट्विन-हाईड्रॉलिक सस्पेंशन दिया गया है। और इस गाड़ी के ब्रेकिंग फीचर की बात करें, तो Honda CB350RS के फ्रंट के साइड में 310 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। और इस गाड़ी के रिअर साइड में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Honda CB350 RS के आधुनिक फीचर्स
Honda CB 350 RS में आपको कई नए फीचर देखने को मिल सकते है। इस गाड़ी के अंदर आपको स्पीडोमीटर दिया गया है। और उस स्पीडोमीटर साइड में आपको एक डिजिटल मीटर दिया है। आप इस गाड़ी में फ्यूल गेज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे नए फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही होंडा कंपनी ने इस गाड़ी के अंदर स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम (HSVCS) भी दिया है, इस सिस्टम की वजह से गाड़ी काफी अलग बनती है।
Honda CB350 RS की कीमत
होंडा कंपनी ने शॉटगन को टक्कर देने के लिए इस गाड़ी को मार्केट में उतारा है। ये गाड़ी आपको चार वेरिएंट में मिलने वाली है। आपको कोनसा वेरियंट लेना है वो आपके उपर डिपेंड करता है। जिसमें इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2.14 लाख एक्स शोरूम प्राइस है। वहीं इस गाड़ी का जो टॉप वैरियंट है उसकी कीमत 2.20 लाख रुपए बताई गई है,हालांकि यह कीमत अपने शहर के अनुसार बदलती रहती है।